Site icon Daily Kranti

How many Mobile Number Register in Your Name : कैसे चेक करे कितने नंबर आपके नाम पर चालू है

Mobile-Number-Register-in-Your-Name

How many Mobile Number Register

Mobile Number Register आजकल टेक्नोलॉजी का जमाना है और आजकल की दुनिया में लोगों की जिंदगी में टेक्नोलॉजी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है और लोगों की जिंदगी का एक अहम् हिसा बन गई है। टेक्नोलॉजी का उपगोय जितना हमारे लिए फायदेमंद है उतना ही यह हमें नुकसान पहुंचा सकती है। लोग मोबाइल पर बातचीत करने लिए अपने आईडी पर सिम एक्टिवेट कराते है। और उन्हें याद भी नहीं रहता उन्होंने अपने नाम पर कितने नंबर एक्टिवटे करा रखा है और कौन-कौन उसे इस्तेमाल कर रहा है।

आजकल आपको पता ही होगा कि दुनिया में नंबर को लेकर कितना फ्रॉड चल रहा है। इस प्रकार कोई अनजान व्यक्ति आपकी आईडी पर सिम लेकर उसका दुरुपयोग कर सकता है इसलिए आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपकी आईडी पर कितने सिम रजिस्टर्ड हैं और कौन-कौन उसे कर रहा है इसलिए हम इस ब्लॉक में आपको बताया तो बताएंगे कि आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपकी आईडी पर कितने नंबर रजिस्टर्ड है और अगर आप उसे उसे नहीं कर रहे तो उसे रिपोर्ट कर बंद करवा सकते है।

Check Mobile Number Register : कैसे चेक करे

अगर आप अपने नाम से जुड़े मोबाइल नंबरों का पता लगाना चाहते है तो दूरसंचार विभाग की वेबसाइट पर जाकर निचे दिए गए steps को follow करके पता लगा सकते है।

Steps

Mobile Number Register in Your Name

Report Unknow or Unused Mobile Number : रिपोर्ट कैसे करे

Login करने के बाद आपको ऊपर दिया गया जैसा पेज दिखेगा। इसमें आपको 3 option दिखेंगे Not My Number, Not Required, Required. अगर आप नंबर का उपयोग कर रहे हैं उसके सामने का चेक box को क्लिक करके Required option पर click कर सकते है। यदि आपको किसी नंबर की आवश्यकता नहीं है तो उसके सामने का चेक box को क्लिक करके Not Required option पर click कर report कर सकते है। यदि आपको दिखे कि कोई अंजान नंबर है, जो आपकी आईडी पर activated है तो उसके सामने का चेक box को क्लिक करके Not My Number option पर click कर report कर सकते है।

Read more

Exit mobile version