Site icon Daily Kranti

How to Boost Window PC & Laptop Speed : अपने पुराने लैपटॉप ओर पीसी को फ़ास्ट कैसे बनाये in HIndi

Window-PC-Laptop-Speed

Window PC & Laptop अगर आपका लैपटॉप या पीसी धीरे चलता है और आप काफी परेशान है तो आप इसकी गति को बढ़ा सकते हैं इसको बढ़ाने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं जिससे आपके पीसी और लैपटॉप की स्पीड बढ़ जाएगी और उससे आप का कार्य काफी आसान हो जाएगा

Step 1 : Remove Window unused Antivirus Software

सबसे पहला और बेसिक स्टेप यह है की अगर आपके लैपटॉप या पीसी में अनयूज़्ड एंटीवायरस इंस्टॉल है तो आप उसको डिलीट कर सकते हैं क्योंकि यह हमारे पीसी को स्लो ही कर देते है। Window PC & Laptop में पहले से ही खुद का एंटीवायरस आता है जो विंडोज डिफेंडर के नाम से इंस्टॉल रहता है। यह अकेले काफी सब वायरस को निकालने में सछम होता है साथ ही आपको उपयोगी सुरक्षा प्रदान करता है तो इस प्रकार आप इसका यूज़ करके और बाकी दूसरे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को अपने पीसी लैपटॉप से डिलीट करके अपने PC & Laptop के स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

windows defender firewall

Step 2 : Delete Window unused files & folder

जब हम अपना लैपटॉप या पीसी यूज़ करते हैं तब उसमें कुछ unused files & folder बनते रहते है। जिनको Delete नहीं करने पर उसका size बढ़ जाता है और वो पीसी को slow कर देते है। तो हम इन अनयूज़्ड फाइल को डिलीट कर अपना पीसी की स्पीड को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको Windows + R दबाकर उसमें %temp% टाइप करना है फिर जो भी फाइल आपको दिखेगी उसको आप डिलीट कर देंगे जिससे आपके पीसी की स्पीड बढ़ जाएगी।

Delete Files & Folder

Step 3 : Disable Startup Window Apps

हम जब भी अपना लैपटॉप या पीसी स्टार्ट करते हैं तो कुछ एप्स अपने आप बैकग्राउंड में स्टार्ट हो जाते हैं जिसकी हमें जरूरत नहीं होती है तो इन बैकग्राउंड एप की वजह से भी लैपटॉप ओर पीसी की स्पीड स्लो हो जाती है। तो हम इन स्टार्टअप्स एप्स को डिसेबल करके अपने लैपटॉप या पीसी की स्पीड बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको टास्क मैनेजर खोलना होगा , उसके अंदर स्टार्टअप टैब में जाकर उन सभी उन सभी ऐप को डिसेबल कर देना है जो की सिस्टम के स्टार्ट होने के बाद अपने आप चालू हो जाते हैं। इससे आप आपका स्टार्टअप समय कम हो जाएगा और स्पीड बढ़ जाएगी।

Step 4: Remove Bloater Apps

Window 10 और 11 में बहुत सारे Bloater Apps आते हैं जो की पीसी को स्लो करते हैं आप उन Apps को Debloater script से रिमूव करके अपने पीसी और लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते हैं। Debloater script को कैसे Run करे इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को follow करे।

  1. Press the Windows key, type “powershell,” and run as Administrator.
  2. Copy & paste the command to download the debloater script.
  3. Restart the PC after completion.

Read more

साथ ही आप अपने पीसी या लैपटॉप के पावर सेटिंग को ऑप्टिमाइज करके भी इसको फास्ट बना सकते हैं और आप लाइट वेट ब्राउज़र और एप्स को भी इंस्टॉल करके अपने बैकग्राउंड डाटा यूज़ को कम कर सकते हैं क्योंकि लाइटवेट ब्राउज़र और एप्स आपके आपके पीसी की स्पीड को बढ़ाने में मदद करेगा।

Exit mobile version