Kailash Kher (कैलाश खेर)
कैलाश खेर भारतीय संगीत जगत के महान गायक है इनको कौन नहीं जनता। इन्होने अपने गानो से देश विदेश हर जगह नाम कमाया है। यह गानो की एल्बम निकलने से लेकर लाइव शो भी करते है।
Table of Contents
Kailash Kher Live : जानिए कब और कहाँ
सोशल मीडिया के जानकारी के अनुसार कैलाश खेर आने वाली 17 फरवरी 2024 तारीख को सुराजकुंड फरीदाबाद,हरियाणा मेले में लाइव कंसर्ट करने वाले हैं तो आप भी सूरजकुंड मेले की टिकट खरीद के उनका लाइव शो फ्री में देख सकते है।
अभी हाल ही में 13 फरवरी को दिलेर मेहंदी ने भी अपना लाइव शो सुराजकुंड फरीदाबाद मेले में किया था। जिसको देखकर लोग ने बहुत इंजॉय किया था।
सूरजकुंड का मेला 2 फरवरी को शुरू हुआ था जो की 18 फरवरी तक चलेगा यह सूरजकुंड मेला 37th अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला है।
आप अगर कैलाश खेर का शो लाइव देखना चाहते है तो आप अपनी फॅमिली के साथ सूरजकुंड मेले में 17 फरवरी 2024 को शाम 6 बजे से लेकर 8 बजे तक देख सकते है।
कैलाश खेर के कुछ फेमस गानो में से यह गाना खूब सुना गया गाना है।