Site icon Daily Kranti

Maharani Season 3 OTT Release : इंतजार हुआ ख़त्म, जानिए कब और कहाँ देखें

Maharani-Season-3

Maharani Overview

Maharani Season 3 हुमा कुरैशी कुछ ही सालों में वेब सीरीज की दुनिया में काफी फेमस हो चुकी है अब तक हुमा कुरैशी महारानी के दो सीजन कर चुकी है इसके अलावा हुमा कुरैशी कई फेमस वेब सीरीज और फिल्मों में काम कर चुकी है।

महारानी वेब सीरीज हुमा कुरैशी की सबसे चर्चित सीरीज में से एक है। इसमें किये गए अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला है महारानी का वेब सीरीज पॉलिटिक्स ड्रामा से भरपूर वेब सीरीज है। इसके अंदर हुमा कुरैशी मुख्य किरदार के रूप में नजर आ चुकी है। महारानी 2 के खत्म होने के बाद लोगो के बीच काफी सस्पेंस बना हुआ है की जेल जाने के बाद अब रानी भारती का क्या होगा।

Maharani Season 3

महारानी 3 की शुरुआत रानी भारती उर्फ हुमा कुरैशी से होती है जिन पर अपने पति की हत्या का आरोप लगा कर जेल भेज दिया गया है। हुमा कुरैशी के साथ इसमें काफी और मुख्य कलाकारों ने काम किया है। इसमें हर किरदार के अपने शानदार डायलॉग बनाये गए है जो इस वेब सीरीज को रोमांचक बनाता है।

महारानी 3 हुमा कुरैशी का सबसे फेमस डायलॉग “बंदूक कमजोर लोग चलते हैं समझदार लोग दिमाग” यह फेमस हो चुका है। महारानी वेब सीरीज की शुरुआत बिहार की राजनीति से प्रेरित रही है। इस बार सीरीज में एक समय में बिहार में हुई देसी शराब से लोगों की मौत के मुद्दे को भी दिखाया गया है।

महारानी सीज़न 3 में हुमा कुरैशी रानी भारती के रूप में वापसी करने के लिए तैयार है। इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है और इसमें हुमा को न्याय और बदले के बीच फंसा हुआ दिखाया गया है, क्योंकि वह जेल से बाहर निकलने और दुनिया पर कब्ज़ा करने के लिए संघर्ष कर रही है। नए सीज़न में, हुमा सिर्फ अपने पति की हत्या की आरोपी एक राजनेता नहीं हैं, बल्कि वह एक उग्र मां भी हैं। राजनीति की दुनिया में उनका कमजोर लेकिन मजबूत रुख देखने को मिलता है।

Maharani Season 3 : कब और कहाँ देखें

सोनी की ऑफिशियल साइट्स और खबरों के अनुसार महारानी 3 का वेब सीरीज 7 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होने जा रहा है। इसका दर्शको को काफी टाइम से इंतजार था। जो लोग महारानी का 3 सीजन देखना चाहते है तो सोनी लिव पर जाकर आसानी से देख सकते है।

Maharani Season 3

Read more

हम आपको बता दें कि इस वेब सीरीज में बिहार की राजनीति को दिखाते हुए हुमा कुरैशी ने लीड रोल निभाया है जो की एक महिला किरदार के रूप में दिखती है और साथ ही अपने घर गृहस्ती को संभालना भी जानती है और वह एक दिन अचानक से राज्य की सीएम बन जाती है इसके बाद वह राजनीति के सभी दावपेच सीखने लगती है।

Exit mobile version