Site icon Daily Kranti

Mukka Proteins IPO 2024 : जानिए कब होगा शेयर मार्किट में लिस्ट

Mukka-Proteins

Mukka Proteins Limited

Mukka Proteins Limited साल 2003 में शुरू की गयी थी। मुक्का प्रोटीन्स मछली प्रोटीन उत्पादों जैसे मछली का भोजन, मछली का तेल और मछली में घुलनशील पेस्ट का निर्माण करती है। इन सामग्रियों का उपयोग एक्वा फ़ीड, पोल्ट्री फ़ीड, पालतू भोजन, फार्मास्यूटिकल्स, साबुन, चमड़ा और पेंट उद्योगों के लिए किया जाता है। मुक्का प्रोटीन्स बहरीन, बांग्लादेश, चिली, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, चीन, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, ओमान, ताइवान और वियतनाम सहित लगभग 10 देशों में अपने उत्पाद निर्यात करती है।

अगर आप इसके Listing Dates, Issue Size, Minimum Investment , Lot Size, Price Range के बारे जानना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा पढ़ सकते है।

IPO Bidding & Listing Dates

इसका Bidding 29 फरवरी 2024 को शुरू हो गया था। और इसको अप्लाई करने की अंतिम तिथि 4 मार्च 2024 है। अगर आप इसका आईपीओ अप्लाई करना चाहते है तो 4 मार्च से पहले कर सकते है। यह मार्किट में 7 मार्च 2024 को List होगा।

Mukka Proteins IPO Important Dates

IPO Issue & Lot Size

मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ 7 मार्च 2024 को शेयर मार्किट में लिस्ट होकर निवेशकों से 224 करोड़ रुपए जुटाएगा । मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ का lot साइज 535 रखा गया है।

IPO Price Range & Minimum Investment

मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ का Price रेंज 26-28 रखा गया है। इसको अप्लाई करने के लिए कम से कम 13,910 रुपए का निवेश करना पड़ेगा। मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ का face vaule शेयर price 1 रुपए है। मुक्का प्रोटीन्स के आईपीओ में कुल 80,000,000 शेयर लिस्ट किया जायेगा।

Read more

Disclaimer

Daily Kranti दुवारा दी गयी जानकारी कोई भी निवेश की सलाह नहीं है। अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवस्य लें।

Exit mobile version