Site icon Daily Kranti

Realme NARZO 70 Pro 5G Specifications , Launch Date & Price in India : Realme ने लांच किया इशारों से चलाने वाला smartphone फोन

Realme NARZO 70 Pro 5G

Realme NARZO 70 Pro 5G एक बार से Realme ने अपना नया फ़ोन Narzo 70 Pro 5G लांच कर दिया है। कंपनी के मुताबिक इस फ़ोन में एयर जेस्चर फीचर दिया जा रहा है। जिससे लोग अपने हाथ के इसारे से भी फ़ोन को कमांड किया जा सकता है। और भी इस फ़ोन काफी खूबियां दी गयी है जैसे की 6.67 inch की बड़ी display ओर 2.6 GHz का Octa Core प्रोसेस्सेर भी दिया गया है।

इसी प्रकार निचे इस फ़ोन के पूरा specification को पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Realme NARZO 70 Pro 5G Specifications

SpecificationsDetails
General
Operating SystemAndroid v14
Thickness7.97 mm
Weight195 g
Display
Size6.67 inch
TypeAMOLED Screen
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density405 ppi
Contrast Ratio5000000:1
Peak Brightness2000 nits
Color Gamut100% P3
Refresh Rate120 Hz
Camera
Rear Camera50 MP (Primary) + 8 MP (Ultra-wide) + 2 MP
Front Camera16 MP
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 7050
CPUOcta Core, 2.6 GHz
RAM8 GB (8 GB Virtual RAM)
Internal Memory128 GB
Expandable MemoryUp to 2 TB (Hybrid Slot)
Connectivity
Network Support4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.2
Wi-FiYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Charging67W superVOOC
Specifications

NARZO 70 Pro 5G Display

Realme NAZRO के इस फ़ोन 6.67 इंच की AMOLED दी गयी है। यह 1080 x 2400 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। जो स्पष्ट चित्र और जीवंत रंग देने में सक्षम है। इसमें 405 ppi का Pixel Density और Contrast Ratio 5000000:1 दिया गया है। साथ ही इसमें 120 Hz का Refresh Rate मिलता है।

Realme NARZO 70 Pro 5G Display

NARZO 70 Pro 5G Camera

फ़ोन में 50 MP (Primary) + 8 MP (Ultra-wide) + 2 MP का tripple कैमरा दिया गया है। Front Camera इसमें 16 MP का मिलेगा। लोग इसमें 1080p @ 30 fps FHD की Video Recording किया जा सकता है।

NARZO 70 Pro 5G Battery

Realme के Narzo को हर तरीके के दमदार बनाने के लिए इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गयी है। जिससे आप इसे लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही इसमें 67W superVOOC का सुपरफास्ट चार्जिंग भी दी गयी है।

NARZO 70 Pro 5G RAM & Storage

Realme में 8 GB RAM के साथ-साथ 8 GB वर्चुअल RAM भी दी गई है, जो मल्टीटास्किंग और एप्लिकेशन्स के सुचारु रूप से चलाने में काफी मदद करता है। फ़ोन में 128 GB की इनबिल्ट मेमोरी है, जो ज्यादा फोटो और वीडियो को फ़ोन में स्टोर रखने में सक्छम बनाता है। साथ ही इसमें एक हाइब्रिड स्लॉट दिया गया है जो 2 TB तक के मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है।

NARZO 70 Pro 5G Price in India

Realme के Narzo स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹18,999 है , जिसमे 8GB + 128GB का मॉडल मिलेगा। Realme के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹21,999 है।

Read more

Realme NARZO 70 Pro 5G Launch Date in India

Realme के Narzo का स्मार्टफोन 22 मार्च को दोपहर 12 को लांच होने जा रहा है। अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे है तो आप इसे Amazon की वेबसाइट पर जाकर इसे खरीद सकते है

Exit mobile version