Site icon Daily Kranti

Redmi 13c Launch, Specifications & Price in India : Redmi का सस्ते बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन

Redmi-13c

Redmi 13c Launch

जैसा कि हम सब लोग जानते हैं रेडमी बड़े फोन के साथ-साथ कम बजट फोन को भी लॉन्च करते रहता है। जिसकी खासियत को देखकर लोग इसका रेडमी फोन लेने के लिए उत्साहित रहते हैं रेडमी का फोन कम बजट होने के कारण यह लोग के लिए पॉकेट फ्रेंडली रहता है।

इसी बात का ध्यान रखते हुए काफी टाइम बाद रेडमी ने इस बजट में यह फोन उतारा है जिसके अंदर काफी फीचर दिए गए हैं जो कि इस फोन को अपने बजट के अनुसार काफी दमदार बनता है अगर आप कम बजट फोन लेने की सोच रहे हैं जो कि आपकी जेब पर भारी न पड़े तो आप इस फोन को खरीदने की राय बन सकते हैं नीचे दिए गए Specifications और Price को जरूर देखें।

Redmi 13c Specifications

GeneralSpecification
Operating SystemAndroid v13
Thickness8.09 mm
Weight192 g
Fingerprint SensorSide
Display6.74 inch, IPS , Water Drop Notch
Resolution720 x 1600 pixels
Pixel Density260 ppi
Brightness450 nits (typ), 600 nits
ProtectionCorning Gorilla Glass
Refresh Rate90 Hz
CameraTriple Rear: 50 MP + 2 MP + 0.08 MP , Front: 8 MP
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
ProcessorMediatek Helio G85
CPU2 GHz, Octa Core
RAM4 GB + 4 GB Virtual RAM
Internal Memory128 GB
Expandable MemoryDedicated Memory Card Slot, up to 1 TB
Connectivity4G, VoLTE , Bluetooth v5.3, WiFi , USB-C v2.0
Battery5000 mAh
Charging18W Fast Charging
Redmi 13c Specifications

Redmi 13c Display

फोन एक बड़े 6.74 इंच के IPS स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका resolution 720x 1600 pixelsऔर पिक्सल घनत्व 260 ppi है इसकी इस विशेषताएं के साथ इसकी स्क्रीन काफी चमकदार दिखती है। इसमें Corning गोरिल्ला ग्लास दिया गया है जो कि इसको सुरक्षित बनता है यह 90 Hz Refresh Rate के साथ आता है।

Redmi 13c Display

Redmi 13c Camera

फोन में 50 MP + 2 MP + 0.08 MP Triple रियर कैमरा मिलता है। यह 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसमें फ्रंट में 8 MP कैमरा दिया गया है।

Redmi 13c Camera

Redmi 13c Battery

फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के लिए फ़ोन में पावरफुल बैटरी का होना जरुरी है। रेडमी 13c में इस बात का ध्यान रखा गया है. इसिलए इसमें कस्टमर्स को 5000mAh battery मिलता है। जो की 18W फ़ास्ट चार्जिंग battery के साथ मिलता है।

Redmi 13c RAM & Storage

फोन को जबरदस्त बनाने के लिए इसमें Mediatek Helio G85 Chipset दिया गया है जो की 2 GHz, Octa Core Processor के साथ आता है इसके अलावा इसमें 4 GB RAM + 4 GB Virtual RAM की सुविधा दी गई है। यह Inbuilt 128 GB Memory के साथ आता है। इसमें एक डेडिकेट मेमोरी कार्ड स्लॉट है जिसमें जिसमें 1 TB तक का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

Redmi 13c Price in India

जैसे कि हम लोग जानते हैं रेडमी हमेशा कम बजट का फोन भी लोगों के लिए मार्केट में लाता रहता है जिससे लोगों की जेब पर भारी असर नहीं पड़ता इसलिए रेडमी 13c का प्राइस भी काफी कम केवल ₹7,999 रखा गया है। यह तीन वेरिएंट में आता है जो की इस प्रकार है 4GB+128GB , 6GB+128GB , 8GB+256GB

Read more

Redmi 13c Launch Date in India

यह फोन साल 2023 के अंत में लॉन्च हुआ था अगर आप इसको खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इसको ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर जाकर इसको आसानी से खरीद सकते हैं और यह आपकी आस पास की दुकानों में भी उपलब्ध होगा आप इसे वहां से भी खरीद सकते हैं।

Exit mobile version