IPL 2024 : आईपीएल की शुरुआत
IPL 2024 जैसा कि हम सब लोग जानते है की आईपीएल का महीना शुरू होने वाला है बस कुछ दिन ही बचे है। आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च 2024 को होगी। जिसमे पिछले वर्ष की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेलेगी। सब लोग का हर साल की तरह यह सवाल होगी की यह आईपीएल महेंद्र सिंह धोनी का क्या आखिरी आईपीएल हो सकता है। लेकीन इसका जवाब महेंद्र सिंह धोनी के अलावा किसी और के पास नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार भी जीत कर छठा खिताब धौनी (थाला ) को एक तोहफे के रूप में देने में पूरी कोशिश करेगी।
Table of Contents
IPL चेन्नई सुपर किंग्स : माही जैसा कोई नहीं
आईपीएल में धोनी जैसा शानदार शानदार रिकॉर्ड किसी का नहीं है धोनी ने विकेटकीपर के रूप में पीछे सबसे ज्यादा 180 शिकार (138 कैच , 42 स्टंप ) किया है। इसके अलावा धोनी ने 226 मैच में कप्तानी की है जो की अब तक 200 से ज्यादा मैच में कप्तानी किसी और ने नहीं की है। धोनी ने अब तक आईपीएल में 113 मैच जीते हैं और 91 मैच में हार हुई है जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। धोनी टीम में फिनिशर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जब तक धोनी क्रीज पर रहते हैं तो लोगों को उम्मीद रहती है कि चेन्नई की जीत निश्चित ही होगी।
IPL चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवीन्द्र का पहला आईपीएल
आईपीएल 2024 रचिन रवीन्द्र का पहला आईपीएल टूर्नामेंट है। न्यूजीलैंड के रचिन रवीन्द्र से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को काफी उम्मीदें होंगी हाल ही में वनडे विश्व कप में धमाल मचाने वाले रचिन को चेन्नई की आईपीएल टीम ने 1.80 करोड़ में खरीदा है। रचिन आपने धारदार बल्लेबाजी के साथ चेन्नई की टीम को मजबूती देंगे और साथ ही तीखी गेंदबाजी दूसरे बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते है।
IPL चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड रहा है कि अब तक चेन्नई 10 बार फाइनल में खेलने वाली पहली टीम है। पुरे आईपीएल के इतिहास में धोनी ही एकमात्र खिलाड़ी है जिनोहने सबसे जायदा 250 आईपीएल मैच खेला है।
IPL 2024 चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
- बल्लेबाज – डेवोन कॉन्वे , अजिंक्य रहाणे , रुतुराज गायकवाड़
- ऑलराउंडर – शिवम दुबे , मोईन अली , रवींद्र जडेजा , निशांत संधु
- गेंदबाज – मुस्तफिजुर रहमान , दीपक चाहर , मुकेश चौधरी , शार्दुल ठाकुर , मथीशा पथिराना , महीश तीक्ष्णा , तुषार देशपांडे
चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में न्यूजीलैंड के खिलाडी डेरिल मिशेल को 14 करोड़ में जबकी मेरठ से 20 साल के बाए हाथ के बल्लेबाज को 8.40 करोड़ रूपए में अपनी टीम में शामिल किया है। डेरिल धोनी के बाद सबसे महंगे खिलाडी है। वहीं रिज़वी लंबे लंबे सिक्स जड़ने माँ काफी माहिर है इसके साथ उन्हें अपनी गेंदबाज़ी से बल्लेबजों को फ़साने में भी काफी महारत हासिल है।