Motorola Moto G04 Specifications, Launch Date & Price in India : मोटोरोला ने एक बार भी लांच किया सबसे दमदार और सस्ता फ़ोन

Motorola-Moto-G04

Motorola Moto G04 launch date जैसा की आप लोग जानते है की मोटोरोला हर बार अपने कस्टमरो के लिए नया फ़ोन कम बजट में लेकर आते रहता है। इसी तरह इस बार भी Moto G04 लेकर आया है। यह एक पावरफुल smartphone होने वाला है। Moto G04 specifications और Price in India के बारे में जानने के लिए कस्टमर बेताब है खबरों से मिली जानकारी के हिसाब से इसके कई सारे फीचर्स लीक हो गए है। जैसे इसमें 6.6 इंच का screen और 5000mAh बैटरी मिलेगा। ऐसे कई और फीचर्स है, जो यहाँ पर दिए गए है।

अगर आप कोई फ़ोन खरीदने का सोच रहे है, तो एक बार Moto G04 specifications और Price जरूर देखे। Android v14 के साथ लांच होने वाले इस Smartphone में कई सारी खूबिया है। क्योकि न केवल इसमें Octa Core का पावरफुल प्रोसेसर है, बल्कि इसमें Fast Charging जैसे कई और फीचर्स मिल रहे है। जो निचे टेबल में दिए है।

Motorola Moto G04 Specifications:

GeneralSpecifications
Android Versionv14
Thickness7.99 mm
Weight178 g
Fingerprint SensorSide
DisplayIPS Screen
Size6.6 inches
Resolution720 x 1600 pixels
Pixel Density266 ppi
Refresh Rate90 Hz
Display TypePunch Hole
Camera
Rear Camera16 MP
Rear Video Recording1080p @ 30 fps
Front Camera5 MP
Processor
ChipsetUnisoc T606
CPU1.6 GHz, Octa Core
RAM4 GB
Internal Memory64 GB
Memory Card SlotDedicated, up to 1 TB
Connectivity
4GYes, VoLTE
Bluetoothv5.1
Wi-FiYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Charging10W Fast Charging
Motorola Moto G04 Specifications

Moto G04 Display

Motorola ने इस फ़ोन में 6.6 inch के साथ IPS डिस्प्ले दिया है। जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 720 x 1600 pixels और 90 Hz रेफ्रेश रेट है। इसके साथ डिस्प्ले में 266 ppi का Pixel Density मिलता है, जो की हर प्रकार के कडीशन के लिए बेस्ट स्क्रीन माना जा सकता है।

Motorola Moto G04 Display

Moto G04 Camera

Motorola Moto G04 में रियर कैमरा 16MP और फ्रंट कैमरा 5MP का दिया गया है। यह 1080p @ 30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। Motorola Moto G04 में फोटो लेने के लिए सभी मोड मिल जाते है, जैसे की panorama, Portrait इत्यादि।

Moto G04 Battery

फ़ोन में पावरफुल बैटरी होने से इसे लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका ध्यान रखेत हुवे Motorola ने इस फ़ोन में 5000mAh battery का दिया है। जो की इसे दमदार बनता है साथ ही यह फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलता है।

Moto G04 RAM & Storage

फ़ोन के एप्लीकेशन को अच्छे से काम करने के लिए और फोन की मेमोरीज को सेव रखने के लिए एक पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना जरुरी है। ऐसे में Motorola Moto G04 में कस्टमर्स के इस रेक्विरेमेण्ट को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 4 GB RAM और 64 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसका दूसरा वैरिएंट 8 GB RAM और 128 GB के साथ आता है।

Moto G04 Price in India

Motorola हर बार अपने कस्टमर को काम बजट में फ़ोन लाता है। इस फ़ोन में Motorola ने काफी फीचर दिए है जिसका price काफी काम होने वाला है। यह फ़ोन इंडिया में ₹10,000 से काम में लांच होने वाला है।

Read more

Moto G04 Launch Date in India

यह फ़ोन पावरफुल स्मार्टफोन और काम बजट Price में लांच होने वाला है। जिसका इंतजार ख़तम होने वाला है। न्यूज़ पोर्टल्स पर साझा की गयी जानकारी के अनुसार यह फेब्रुअरी में लांच होने वाला है।