Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली पुरे भारत में 3000 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करे आवेदन in Hindi

Central-Bank-of-India-Apprentice-Recruitment

Central Bank of India Apprentice Recruitment Notification

Central Bank of India ने अप्रेंटिस पदों की भर्ती के लिए Notification हाल ही में जारी कर दिया है सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का यह Notification 21 फरवरी 2024 को जारी किया गया है इसके अनुसार अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है

Central Bank of India में अप्रेंटिस पदों के पर लिए आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए पूरे प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पढ़कर कर सकते हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिस 2024 की भर्ती ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी से शुरू हो गई है जो की 6 मार्च तक उपलब्ध रहेगी। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का ऑनलाइन एक्जाम 10 मार्च 2024 को रखा गया है। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया रिक्रूटमेंट की योग्यता, आयु सीमा सभी जानकारी नीचे दी गई है कृपया एक बार इसे जरूर पढ़ें।

Central बैंक ऑफ़ इंडिया Recruitment : मुख्य तरीक

Central Bank of India Recruitment

Central बैंक ऑफ़ इंडिया Recruitment : जानिए अलग-अलग राज्यों में कितनी होगी भर्ती

सेंट्रल ऑफ बैंक इंडिया ने पूरे भारत में हर राज्य के लिए भर्ती निकली है जिनकी संख्या नीचे दी गई है।

State/UTNumber of Vacancies
Andaman and Nicobar Islands UT1
Andhra Pradesh100
Arunachal Pradesh10
Assam70
Bihar210
Chandigarh11
Chhattisgarh76
Dadra and Nagar Haveli (UT) & DIU DAMAN03
Delhi90
Goa30
Gujarat270
Haryana95
Himachal Pradesh26
Jammu and Kashmir08
Jharkhand60
Karnataka110
Kerala87
Ladakh02
Madhya Pradesh300
Maharashtra320
Manipur08
Meghalaya05
Mizoram03
Nagaland08
Odisha80
Puducherry03
Punjab115
Rajasthan105
Sikkim20
Tamil Nadu142
Telangana96
Tripura07
Uttar Pradesh305
Uttarakhand30
West Bengal194
Central Bank of India Apprentice Recruitment State-wise

Central बैंक ऑफ़ इंडिया Recruitment : आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आवेदन करने के आपको ऑफिशल वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर जाना है।
  • आपको Recruitments पेज पर जाना है।
  • इस पेज दिए गए CLICK HERE FOR DETAILS पर click करके नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है।
  • अब आप Click Here to Apply link पर click करना है।
  • फिर Student Register click करेंगे तो रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर नीचे दिए गए Question को Yes करके आप अपना रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते है।
  • आपको अपना Email और Mobile नंबर fill करके OTP डालना होगा।
  • आपको फॉर्म में दी गई हुई अपनी बेसिक जानकारी भर देनी है।
  • आपको अपनी फोटो ओर सिग्नेचर भी अपलोड करने होंगे।
  • साथ ही आपको सारे अपने शैक्षिक संस्थानों के दस्तावेज भी अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आप पेमेंट करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

Central बैंक ऑफ़ इंडिया Recruitment : शैक्षिक की योग्यता

Central Bank of India अप्रेंटिस भर्ती के लिए इसमें शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई है अगर आप मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।

Central बैंक ऑफ़ इंडिया Recruitment : आयु सीमा

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए जिसका जन्म 01.04.1996 से लेकर 31.3 2004 तक हुआ है। वह इसमें आवेदन कर सकते हैं, सेंट्रल बैंक इंडिया ने अप्रेंटिस भरती के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को नियम अनुसार आयु में अधिकतम छूट भी दी गई है।

Central बैंक ऑफ़ इंडिया Recruitment : आवेदन शुल्क

Sr. No.CategoryApplication/Examination/Intimation Fees
1.पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारRs. 400/-+GST
2.अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सभी महिला उम्मीदवार / आईईडब्ल्यूएसRs. 600/-+GST
3.सभी अन्य उम्मीदवारRs. 800/-+GST
Fees

Read more

Central बैंक ऑफ़ इंडिया Recruitment : आवश्यक दस्तावेज

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

Central बैंक ऑफ़ इंडिया Recruitment : चयन की प्रक्रिया

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की अप्रेंटिस में चयन होने के लिए सबसे पहले आपको लिखित एग्जाम देना पड़ेगा उसके बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और साथ ही मेडिकल एग्जामिनेशन भी होगा।

Step 1: Written Exam
Step 2: Document Verification
Step 3: Medical Examination