Indian Overseas Bank Vacancy 2024 : 550 Apprenticeship पदों के लिए भर्ती

Indian-Overseas-Bank-Vacancy

Indian Overseas Bank Vacancy

इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकली गई है जिसको आवेदन करने की शुरूवात 28.08.2024 से हो गयी थी। उम्मीदवार के लिए इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारिक 10.09.2024 है। इसके बाद इसमें कोई भी आवेदन नहीं कर पायेगा। इसमें कुल कितने पद है , महत्वपूर्ण तारिक और आवेदन करने की प्रक्रिया निचे दी गयी है।

Indian Overseas Bank : कुल पद

Indian Overseas Bank ने अप्रेंटिस पदों के लिए स्नातकों के लिए कुल 550 पद पर भर्ती निकली है।

Indian Overseas Bank : महत्वपूर्ण तारिक

निचे कुछ महत्वपूर्ण dates दी गयी जिसे आपको Vacancy के लिए Apply करते हुए ध्यान रखना होगा।

Indian Overseas Bank महत्वपूर्ण तारिक

Indian Overseas Bank : आवेदन करने की प्रक्रिया

इसके लिए आपको वेबसाइट www.iob.in पर करियर पेज में जाकर “एंगेजमेंट ऑफ अप्रेंटिसेस” के तहत “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें (आवेदन लिंक BFSI SSC ऑफ इंडिया की वेबसाइट खोलेगा) या www.bfsissc.com पर भी जा सकते हैं। आवेदन का कोई अन्य माध्यम स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Indian Overseas Bank

Read more