OnePlus Nord CE4 Launch, Specifications & Price in India : OnePlus का नया फ़ोन मचाएगा तहलका

OnePlus Nord CE4

OnePlus Nord CE4 का नया फ़ोन का ऐलान पहले ही हो चूका है , जिसके Specification भी लोगो के बीच साझा कर दी गयी है। OnePlus का यह फ़ोन काफी दमदार होने वाला है और सभी फ़ोन के बीच तहलका मचाएगा। इसका Design काफी शानदार है जो लोगो को काफी पसंद आने वाला है। इसमें 6.73 इंच का AMOLED स्क्रीन मिलने वाला है। इसकी बैटरी भी काफी पावरफुल होने वाली है।

इसका पूरा Specification नीचे दिया है , जिसको पढ़ कर आप अपनी फ़ोन को खरीदने की राय बना सकते है। Android v14 के साथ लांच होने वाले इस Smartphone में बहुत खूबिया है। इसमें Octa Core का पावरफुल प्रोसेसर है, साथ ही Fast Charging जैसे कई और फीचर्स दिए जा रहे है।

OnePlus Nord CE4 Specifications:

FeatureSpecification
General
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorSide-mounted
Display
TypeAMOLED
Size6.73 inches
Resolution1080 x 2412 pixels
Pixel Density393 ppi
FeaturesAmbient Display, Dark Mode, AI Color Enhancement, Support sRGB, Display P3, HDR10+
ProtectionCorning Gorilla Glass
Refresh Rate120 Hz
DesignPunch Hole Display
Camera
Rear Camera64 MP (main) + 13 MP (ultrawide) + 2 MP (depth) Triple Camera with OIS
Video Recording4K UHD
Front Camera16 MP
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen3
CPUOcta-core, 2.63 GHz
RAM8 GB
Internal Memory128 GB
Expandable MemoryDedicated Memory Card Slot, up to 1 TB
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Charging80W SUPERVOOC Charging
Oneplus Specification

OnePlus Nord CE4 Display

OnePlus का फ़ोन Android v14 पर आधारित है। इसमें 6.73 इंच का AMOLED स्क्रीन है जो काफी इस फ़ोन की खूबसरती बढ़ाता है। जिसमें 1080 x 2412 पिक्सेल्स का रेज़ोल्यूशन है। इसका पिक्सेल प्रति इंच (पीपीआई) 393 है, इसके साथ इसमें काफी अन्य Features जैसे Ambient Display, Dark Mode, AI Color Enhancement, Support sRGB, Display P3, HDR10+ दिया गया है। इसका Refresh Rate 120 Hz जो Punch Hole Display के साथ आता है।

OnePlus Nord CE4 Camera

OnePlus फ़ोन में 64 MP (main) + 13 MP (ultrawide) + 2 MP (depth) का Triple कैमरा दिया गया है। जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग का भी ऑप्शन आता है। इसमें Front Camera 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

OnePlus Nord CE4 Battery

जैसा की हम लोग जानते है की OnePlus मोबाइल यूजर को लम्बे समय तक चलने के लिए बैटरी देता है। उसी प्रकार इस बार भी इसमें 5000 mAh की Battery दी गयी है। जो 80W के SUPERVOOC चार्जिंग का भी support करता है।

OnePlus Nord CE4 RAM & Storage

OnePlus के इस फ़ोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 दिया गया है। जो इसको काफी पॉवरफुल बनाता है। इसका Octa-Core प्रोसेसर 2.63 GHz पर चलता है। इसमें 8 GB का RAM ओर 128 GB का Internal Memory दिया गया है। साथ ही इसमें एक डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट भी है जिसमे 1 TB तक मेमोरी कार्ड डाला जा सकता है।

OnePlus Nord CE4 Price in India

OnePlus का यह फ़ोन अप्रैल की शुरुवात में लांच होगा। जिसमे Triple Rear कैमरा, 4K रिकॉर्डिंग और साथ में 120 Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट मिलने वाला है , जो की इसको काफी शानदार बनाता है। खबरों के अनुसार OnePlus के इस फ़ोन का Price 23,990 होने वाला है।

Read more

OnePlus Nord CE4 Launch Date in India

OnePlus के पोर्टल जानकरी साझा कर दी है की यह फ़ोन 1 अप्रैल 2024 को लांच होने का जा रहा है। जिसके बाद लोग इसे ऑनलाइन जाकर खरीद सकते है।