LIC Amrit Bal Children Plan 2024 : LIC ने बनाई नई अमृतबाल योजना , जानिए इसके benefit और कैसे करे Apply

LIC-Amritbal-Plan

LIC Amrit Bal (अमृतबाल योजना)

LIC Amrit Bal Children भारतीय जीवन बीमा निगम, जिसे LIC के नाम से जाना जाता है, भारत सरकार की एक सरकारी जीवन बीमा कंपनी है। LIC भारत की सबसे बड़ी और प्रमुख जीवन बीमा कंपनी में से एक है, जो की अपनी सेवाओं के माध्यम से लाखों लोगों को जीवन बीमा और बचत योजनाओं को लेकर आती रहती है।

एलआईसी अमृत बल योजना एक सीमित प्रीमियम और एक प्रीमियम भुगतान पॉलिसी है जिसको आप अपनी इच्छा अनुसार लिक प्रीमियम भुगतान करने का विकल्प चुन सकते हैं। एलआईसी की है योजना एक नॉन पार्टिसिपेंट नॉन लिंक्ड व्यक्तिगत जीवन बचत जीवन बीमा योजना है यह योजना विशेष रूप से बच्चों बच्चों के भविष्य की जरूरत को पूरा करने के लिए और उनको उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगी। आपको भविष्य में उनके लिए पर्याप्त धनराशि एकत्रित करने में इस योजना से आसानी होगी। इस पॉलिसी के दौरान आपके बच्चे के जीवन पर जोखिम कवर भी प्राप्त रहेगा।

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा ध्यान पूर्वक पड़े जिससे आपको यह योजना को लेने में आसानी होगी और साथ ही आपको सारी जानकारी प्राप्त होगी।

LIC Amrit Bal (अमृतबाल योजना) : प्रमुख विशेषताएं ओर लाभ

  • बीमा की अवधि के दौरान प्रति 1000 मूल बीमा राशि पर 80 की गारंटी मिलती है।
  • बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और विवाह की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद होगी।
  • आप अपने बच्चों की विभिन्न आवश्यकताओं अनुसार परिपक्वता आयु 18 से 25 वर्ष के बीच में चुन सकते है।
  • इसमें सीमित प्रीमियम और एकल प्रीमियम भुगतान का विकल्प मिलता है।
  • इसमें आप आवश्यकता के अनुसार बच्चे बच्चों के लिए जीवन बीमा कवरेज को विकल्प के रूप में चुन सकते हैं।
  • बच्चों की सुरक्षा के लिए इस बीमा में प्रीमियम छूट राइडर भी उपलब्ध है।
  • इस बीमा में किए गए भुगतान को आप धारा 80c के तहत आयकर में छूट प्राप्त कर सकते हैं।
  • आपकी परिपक्वता राशि धारा 10(10d) के तहत कर मुक्त राशि रहेगी।
  • अगर आप पॉलिसी पर ऋण लेते है तो उसका ब्याज शुल्क 1% से कम लगता है।
LIC Amrit Bal

LIC Amrit Bal (अमृतबाल बीमा) : ख़रीदने की योग्यता

  • प्रवेश की न्यूनतम आयु – 0 वर्ष (30 दिन पूर्ण हो चुके हैं)
  • प्रवेश की अधिकतम आयु – 13 वर्ष (पिछले जन्मदिन)
  • परिपक्वता की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष (पिछले जन्मदिन)
  • परिपक्वता की अधिकतम आयु – 25 वर्ष (पिछले जन्मदिन)
  • न्यूनतम नीति अवधि – सीमित प्रीमियम भुगतान: 10 वर्ष, एकल प्रीमियम भुगतान: 5 वर्ष
  • अधिकतम नीति अवधि – सीमित प्रीमियम भुगतान: 25 वर्ष , एकल प्रीमियम भुगतान: 25 वर्ष
  • प्रीमियम भुगतान अवधि – सीमित प्रीमियम भुगतान: 5, 6 और 7 वर्ष , एकल प्रीमियम भुगतान: एकल भुगतान

Read more

LIC Amrit Bal (अमृतबाल बीमा) : How to Apply

LIC Amrit Bal Plan में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन करते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर वहाँ से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप आपके नजदीक पोस्ट ऑफिस, एलआईसी एजेंट या फिर भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय में जाना होगा। फिर आपको इस योजना का एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को आपको ध्यानपूर्वक सही-सही भरना होगा। उसके बाद आपको मांगे गए दस्तावेजों की फोटोकॉपी को फार्म के साथ अटैच कर देना होगा। फिर आप संबंधित कार्यालय में जाकर सभी दस्तावेजों एवं आवेदन फार्म को जमा करके रसीद को प्राप्त कर लेनी होगी।