Phir Aayi Hasseen Dillruba Review 2024 : जानिए पूरी कहानी और कहाँ देखें

Phir-Aayi-Hasseen-Dillrubaa

Phir Aayi Hasseen Dillruba रिलीज़ हो चुकी है इसकी पूरी कहानी जानने के लिए निचे दिए गए article को पूरा पढ़े।

Hasseen Dillruba कहानी

जैसा कि हम लोग जानते हैं की Hasseen Dillruba Movie में रानी और रिशु के बीच कहानी की शुरुआत होती है दोनों मिलते है और उनकी शादी हो जाती है। फिर कुछ दिनों बाद उनके बीच रिशु का भाई नील आ जाता है जो की रानी के साथ गलत करता है और उसका फायदा उठा कर धोखा देता है और भाग जाता है।

रिशु रानी से बहुत प्यार करता है इसलिए इसका बदला लेने के लिए दोनों मिल कर नील को मरने का प्लान बनाते है। फिर रिशु नील को मार देता है और नील को आग से जला कर अपना हाथ काट देता है ताकि पुलिस वालों को लगे की रिशु मर चुका है और नील भाग गया है। इसके बाद रानी और रिशु दुनिया से छुपाकर अपनी जिंदगी जीने लगते है यह कहानी थी पहली Hasseen Dillruba Movie की ….

Phir Aayi Hasseen Dillruba कहानी

Phir Aayi Hasseen Dillruba की शुरुआत होती है रानी भागते हुए पुलिस के पास जाती है और बोलती है मेरा पति मुझे मारना चाहता है तो फिर कहानी फ्लैशबैक में 2 महीने पेहले जाती है। कहानी की शुरुवात होती है कि रिशु और रानी की खोज करते हुए नील का चाचा मंटू जो की पुलिस अधिकारी होता है नील की मौत का बदला लेने के लिए रानी और रिशु के पीछे पड़ जाता है उसे शक होता है की रिशु जिन्दा है। रानी और रिशु इस बात को छुपाने के लिए फिर से प्लान बनाते है जिसमे नया किरदार अभिमन्यु आता है , अभिमन्यु पहले ही रानी को अपनी क्लीनिक में देख चुका होता है और उसे बहुत पसंद करता है। यह भी जान जाता है की रानी को पंडित जी की कहानी पढ़ने का बहुत शौक है तो वह भी सब कहानी पढ़ चुका होता है।

रिशु प्लान की मुताबिक रानी की शादी अभिमन्यु से करवा देते हैं जिससे पुलिस वालों को लगता है अब रानी शादी कर चुकी है तो रिशु जिंदा नहीं होगा लेकिन अभिमन्यु को पता लगता है की रानी उसका इस्तेमाल कर उसे धोखा दे रही है लेकिन फिर भी वह बोलता है की अगर दुनिया में जीना है तो तीनों को मारना होगा , फिर तीनों मिल कर प्लान बनाते है ओर पुलिस के सामने आते हैं एक दूसरे से लड़ाई के चक्कर में पुल से नीचे नदी में कूद जाते हैं तो पुलिस वालों को लगता है कि अब तीनों मर चुके हैं। नदी से बहार बस अभिमन्यु रानी को लेकर निकलता है।

Phir Aayi Hasseen Dillruba

रानी को लगता है की उसका पति रिशु मर चुका है तो फिर इस प्रकार अभिमन्यु और रानी दोनों साथ-साथ रहने लगते हैं फिर एक दिन रानी को रिशु अपना संदेश भेजता है कि वह जिंदा है और अभिमन्यु के धोखे के बारे में बताता है की अभिमन्यु रानी को हासिल करने के लिए उसे नदी के नीचे मगरमच्छ के सामने छोड़ दिया था।

फिर रानी और इशू मिलते और एक बार फिर से अभिमन्यु को को फंसाने के लिए प्लान बनाते है। रानी पुलिस को अभिमन्यु का सच बता कर उनके सामने खुदकुशी करने का ड्रामा करती है और पुलिस अभिमन्यु को रानी और रिशु के मर्डर के केस में पकड़ लेती है और फिर रानी और रिशु अभिमन्यु के पकड़े जाने दुनिया से छुपा कर अपनी जिंदगी जीने लगते हैं और लास्ट में पता चलता है कि अभिमन्यु के पापा ही पंडित जी है जिनकी कहानियां अभिमन्यु बचपन से
पढ़ा करता है।

Phir Aayi Hasseen Dillruba Netflix पर release की गयी इसे आप Netflix पर जाकर देख सकते है।

इस बार कहनी को बहुत रोचक ढ़ग से दिखाया गया है हो सकता है Phir Aayi Hasseen Dillruba दुबारा EK ओर Phir Hasseen Dillruba की तरह लोटे ……..

Phir Aayi Hasseen Dillruba Cast

CategoryDetails
DirectorJayprad Desai
CastTaapsee Pannu, Vikrant Massey, Sunny Kaushal, Jimmy Shergill, Aditya Srivastava, Bhumika Dube, Sapana Paritosh Sand, Manoj Kumar Singh, Alok Kumar Pandey, Manwendra Kumar Tripathy, Trupti Khamkar
WriterKanika Dhillon
Phir Aayi Hasseen Dillruba Dillruba Cast

Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer

Readmore