Vivo T3 5G Specifications , Launch Date & Price in India : Vivo ने उतारा एक ओर दमदार फ़ोन जानिए specification

Vivo T3 5G Specifications

Vivo T3 5G Specifications वीवो ने अपना नया फ़ोन Vivo T3 5G लांच किया है जो andriod v14 के साथ एक शानदार स्मार्टफोन है जो आपको उच्च गति और उत्कृष्ट तस्वीरीय अनुभव प्रदान करता है। इसका पतलापन और स्लिम डिजाइन के साथ, यह आपको प्रीमियम फील देगा। इसका इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर आपको उच्च स्तर की सुरक्षा प्रदान करेगा।

इसमें 6.67 इंच का AMOLED स्क्रीन है जो आपको एक बेहतरीन दृश्य प्रदान करता है, तकनीकी दृष्टि से, इसमें मीडियाटेक डिमेंसिटी 7200 चिपसेट है जिसमें 2.8 गीगाहर्ट्ज की ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। इसका फ्रंट कैमरा सोनी IMX882 सेंसर के साथ लाइव सेल्फी क्लिक करने की सुविधा प्रदान करता है।

अगर आप इसकी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है हो निचे दिए गए Specifications पूरा पढ़ सकते है।

Vivo T3 5G Specifications

FeatureSpecification
General Android Versionv14
Thickness7.95 mm (Slim)
Weight188 g (Average)
SecurityIn Display Fingerprint Sensor
Display
Size6.67 inch, AMOLED Screen (Average)
Resolution1080 x 2400 pixels (Average)
Pixel Density413 ppi (Good)
Brightness1800 nits Local Peak Brightness
Refresh Rate120 Hz
TypePunch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OIS (Average)
Video Recording1080p @ 30 fps FHD (Average)
Front Camera16 MP (Average)
Camera SensorSony IMX882
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 7200
Processor2.8 GHz, Octa Core Processor (Fast)
RAM8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM (Average)
Internal Memory128 GB (Average)
Memory Card SupportMemory Card (Hybrid), up to 1 TB
Connectivity
Network Support4G, 5G, VoLTE
Bluetooth & WiFiBluetooth v5.3, WiFi
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh Battery (Average)
Fast Charging44W Fast Charging
Vivo T3 5G Specifications

Vivo T3 5G Display

वीवो के फ़ोन में AMOLED display दिया गया है जिसका size 6.67 inch है जो की गेम्स खेलने जैसे एक्टिविटी के लिए काफी उपयोगी है। फ़ोन का Resolution 1080 x 2400 pixels है जो की 413 ppi Pixel Density के साथ आता है जिसका रेफ्रेश रेट 120Hz है।

Vivo T3 Camera

वीवो ने इस बार कैमरे को दमदार बनाने के लिए Triple Rear Camera with OIS 50 MP + 2 MP का दिया है। इसमें फुल Video Recording 1080p @ 30 fps का भी ऑप्शन उपलब्ध है। इसका Front Camera 16 MP का है।

Vivo T3 Battery

वीवो हमेंशा से ही अपने फ़ोन इस्तेमाल करने वाले लोगो को लम्बे समय तक चलने के लिए दमदार बैटरी देता है तो इस बार भी इसमें 5000 mAh की Battery दी गई है। साथ ही इसमें फ़ोन को जल्दि से चार्ज करने के लिए 44W की Fast Charging दी गयी है।

Vivo T3 RAM & Storage

फ़ोन के एप्लीकेशन को अच्छे से काम करने के लिए ओर फोन की मेमोरीज को सेव रखने के लिए एक पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना जरुरी है। इसी लिए वीवो ने कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 8GB RAM ओर 8 GB का Virtual RAM दिया है जो की 128 GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। आप जरूरत पड़ने पर इसमें 1 TB तक का Memory Card लगा सकते है।

Vivo T3 Price in India

वीवो का यह फ़ोन मार्च के अंत में लांच हो रहा है, Vivo अपने कस्टमर को बड़ा ऑफर दे रहा है। इसका प्राइस ₹19,990 रखा गया है लेकिन ऑफर में लेने पर यह आपको ₹17,990 का मिलेगा। यह 128 GB ओर 256 GB के दो अलग वर्रिएन्ट में आएगा।

Read more

Vivo T3 Launch Date in India

न्यूज़ पोर्टलों पर दी गयी जानकारी के अनुसार Vivo का यह फ़ोन 27 मार्च 2024 को ऑनलाइन शोपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।